हरिद्वार सनत शर्मा :- थाना पथरी गत दिवस अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार की तहरीर के आधार पर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 369/21 धारा 356 भादवी व बनाम अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का मोबाइल को झपट्टा मारकर छीन ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विरेंद्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गई !
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शाहपुर तिराहे पर अभियुक्त आमिर उर्फ सोनू पुत्र शमशेर निवासी लोको कॉलोनी मेन बाजार लक्सर और उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम ऐथल थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मोबाइल व घटना में प्रयोग की गई के साथ मोटरसाइकिल से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी फेरूपुर चरण सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी ,का0 ज्योत सिंह, का0 सौदिश शामिल रहे
हरिद्वार सनत शर्मा :- पथरी पुलिस और फेरुपुर चौकी इन्चार्ज चरण सिंह चौहान द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी के दो अभीयुक्त गिरफ्तार ।
