हरिद्वार सनत शर्मा :- पथरी पुलिस की गौ तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही । पथरी पुलिस ने एक अभियुक्त को 25 किलो0 गोमांस के साथ किया गिरफ्तार,
पथरी। क्षेत्र में गोकशी का मामला चरम सीमा पर चल रहा है अभी कुछ दिन पहले भी कुछ लोगो को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया था आज फिर पथरी पुलिस ने खास मुखबिर की सूचना पर एक ओर आरोपी अभियुक्त शरीफ पुत्र शेरअली निवासी मुस्तफाबाद पदार्थों थाना पथरी को 25 किलो0 गोमांस के साथ बादशाहपुर होटल के पास एक मकान में गोकशी करते मोके से गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया इसके पास से एक कुल्हाड़ी,2 छुरी,एक बाट एक तराजू बरामद हुई है इस के साथ इसका पिता शेरअली पुत्र अकबर निवासी पदार्थों मोके से फरार हो गया है उसको जल्द ही पकडकर न्यालय में पेश किया जायेगा।
वही एस ओ रविन्द्र कुमार कुमार ने बताया कि क्षेत्र में गोकशी व नशा करने वालो को किसी भी रूप में बख्सा नही जायेगा ओर फरार आरोपी अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान, दीपक डबराल,आजाद,का सहयोग रहा।