[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)।गांव पनियाला चन्दापुर विधानसभा झबरेडा मे गोगा जाहरवीर के वार्षिक मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत निधि से बने सामुदायिक हाल,गोगा म्हाडी एवं महर्षि कश्यप मार्ग का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री डा.गौरव चौधरी झबरेडा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजयंती माला एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सपना वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया। लोकार्पण अवसर पर डा. गौरव चौधरी ने जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सपना द्वारा कराये कार्य के लिये उन्हें बधाई दी और कहा कि इससे मेले मे आये यात्रियो को सुविधा होगी और वहां इस की आवश्यकता भी थी। विधायक पत्नि श्रीमती वैजयंती माला ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य और विधायक अब दोनो मिलकर कार्य करेंगे। उन्होने भी श्रीमती सपना को बेहतर कार्य कराने के लिये बधाई दी। इस अवसर पर जिला प पंचायत सदस्य श्रीमती सपना ने आये सभी अतिथियो का स्वागत किया और कहा की मेले भाईचारे का प्रतीक होते है। यहा प्रतिवर्ष गुगाल का मेला लगता है। जिसमे क्षेत्र के हजारो लोग प्रसाद व मन्नते मागने आते है। उन्ही की सुविधा के लिये हमने जिला पंचायत से सामुदायिक केन्द्र हाल, माह्डी और महर्षि कश्यप मार्ग का निर्माण कराया है और भविष्य मे भी वे जिला पंचायत से अनेको कार्य करायेगे। उपस्थित लोगो मे विवेक चौधरी, रूडकी व्यापार सभा के अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, विकास सैनी,सुखमेन्द्र वाल्मीकि,अमित तलवार,रामधन उपाध्याय,छोटन चौधरी,विकास चौधरी,अर्जुन कश्यप,राकेश कश्यप, सुभाष कश्यप, ठा अँकित राणा,ठाँ रणवीर सिहं,विस्वास,श्रीमती कौसल्या,श्रीमती प्रेमवती,पुरूषोत्तम,विकास खैरवाल,श्रीमती सरोज, श्रीमती माँगी देवी, मोमीन अब्बासी,खुर्शीद आलम,भूरा अली, खालिद गौड, मतलूब हसन, राव शौकिन सहित माताए बहने और सैकडो ग्रामीण उपस्थित रहे।