स्केल स्माल इंडस्ट्रीज की ओर से मेयर गौरव गोयल को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर किया गया सम्मानित
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि स्केल स्माल इंडस्ट्रीज का योगदान औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि रुड़की के विकास में वर्षों पुराना है तथा इसने इंजीनियरिंग एवं देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने रुड़की के एक होटल में आयोजित स्केल स्माल इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि ड्राइंग सर्वे स्टूमेंट का कार्य नगर में दशकों पुराना है तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इसने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल से ही यह कार्य रुड़की में होता रहा है तथा उनके परिवार का भी इस क्षेत्र से पुराना नाता है,और उनके बाबा जी एवं पिता जी ने इंडस्ट्रियल एरिया में महत्वपूर्ण योगदान के साथ-साथ उनको बैडमिनटन हाल निर्माण के लिए भूमि दान की थी।उन्होंने कहा कि वे इस औधोगिक के क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्याओं को लेकर गम्भीर हैं तथा उनके समाधान के लिए जो भी संभव होगा प्रयास किए जाएंगे
।इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर के विकास एवं नगर से जुड़ी तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए भी प्राथमिकता से काम कराआयें जाएंगें।अपने संबोधन में एसी धीमान, अजय भारद्वाज तथा एच ए कपूर ने भी औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि जिस आशाओं को लेकर नगर की जनता ने गौरव गोयल को मेयर बनाकर अपना विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे तथा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश ने किया।स्केल स्माल इंडस्ट्रीज की ओर से मेयर गौरव गोयल को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पीयूष जिंदल, हरिमोहन कपूर, विजय कुमार,अजय गर्ग, नवीन कुमार,वीके जैन,वीरेन्द्र धीमान,मुकेश शमा,पीसी जैन,विनोद शमा,अजय कुमार शमा,विनित मित्तल,शशांक जिन्दल,मुकुल गग,राजीव मित्तल,राजीव शमा,सुनील धीमान,राम अगवाल, विकास सिंघल,नीरज शिव,विशाल अगवाल,नवीन कुमार,संदीप गोयल,अजय कंसल,वीके अगवाल,मयंक कुमार,दिव्या दीप,शाहिद नूर,दिनेश भारद्वाज,राजीव गोयल आदि पमुख रूप से मौजूद रहे।