रुड़की(संदीप तोमर)। एसडीएम रुड़की गोपाल सिंह चौहान ने आज नारसन क्षेत्र के सकौती गांव में कुछ लोगों द्वारा तालाब पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस प्रकरण की बाबत मिली जानकारी के अनुसार यहां कुछ लोगों ने तालाब पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया हुआ था। इस सम्बंध में कुछ लोगों द्वारा न्यायालय की शरण ली गयी थी। जिस पर कोर्ट से अवैध कब्जा हटवाने के आदेश हुए थे,लेकिन कब्जाकर्ता बहुत दबंग किस्म के व्यक्ति थे। अभी तक कोई भी अधिकारी कोर्ट के आदेश का पालन नही करा पा रहा था। कुछ ही समय पूर्व रुड़की एसडीएम बने गोपाल सिंह चौहान को इस मामले की बाबत आला अधिकारियों ने निर्देशित किया तो वह अवैध कब्जा मुक्ति अभियान में लग गए। कल उन्होंने गांव पहुंचकर कब्जकर्ताओं को चेतावनी दी थी कि वह कब्जा हटा लें,अन्यथा प्रशासन को यह काम करना पड़ेगा। इसका भी कोई असर कब्जकर्ताओं पर नही पड़ा तो आज एसडीएम गोपाल सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स व जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और कब्जा हटवाना शुरू किया। दबंग कब्जकर्ताओं ने एसडीएम पर दबाव बनाने की कोशिश की,पर एसडीएम जब सिंघम के रूप में अड़े तो दबंग कब्जकर्ताओं को पीछे हटना पड़ा। बाद में सभी अवैध कब्जे जेसीबी से हटवाए गए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर रहा। इसके अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]