नितिन कुमार
रुड़की। पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण गोपाल को अज्ञात युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की बाबत जानकारी जुटाई ओर शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं अस्पताल में गांव व आसपास के सामाजिक लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े।
बताया गया है कि सुनहरा निवासी कृष्ण गोपाल पुत्र बलदेव (45) देर शाम स्कूटी पर सवार होकर नंद विहार स्थित स्कूल की ओर जा रहा था, इसी बीच अज्ञात युवकों ने पीछे की ओर गर्दन पर गोली मारकर दी, जिसमें कृष्ण गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओर अज्ञात युवकों की बाबत जानकारी जुटाई। तथा शव का पंचनामा भरकर सिविल अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही तमाम गणमान्य लोग व ग्रामीण सिविल अस्पताल की और दौड़ पड़े। इस घटना से पुलिस विभाग के साथ ही शहर में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के लेन-देन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की में वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या,दहशत में जनता
