संदीप तोमर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की। कहते है कि किसी का भरोसा जीतना बहुत मुश्किल काम है और तोड़ना बहुत ही आसान। ऐसा ही एक मामला रुड़की में सामने आया है जहां एक नौकर ने ऐसे मालिक का भरोसा तोड़ा जो उसे बच्चे की तरह दुलार करता था। वर्षों से घर मे सदस्य की तरह रह रहे नौकर ने उसी घर मे।लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। करीब बीस दिन तक कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नौकर को करीब सात लाख रुपए की नकदी और जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित आबकारी गोदाम के समीप आर्केटेक अमनीष गुप्ता के बन्द मकान में 13 जनवरी 2019 को नकबजनी कर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा सीओ रुड़की के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटना को लेकर घर के करीब दर्जन भर नौकरों के अलावा अन्य संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें पुलिस को घर के ही एक नौकर की संलिप्ता पाए जाने का शक हुआ। पुलिस ने आरोपी नौकर अमर सिंह पुत्र नानकु निवासी धीर माजरा थाना भगवानपुर को एक फरवरी को एमएच चौक के समीप से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से मौके पर ही एक लाख बीस हजार की रकम बरामद हुई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 5 लाख 95 हजार रुपये और अन्य जेवरात बरामद किए।
यह रहे टीम में शामिल..
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा,प्रभारी सीआईयू रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक संजय नेगी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती, कॉस्टेबल राहुल धनिक,आशुतोष रावत, देवेंद्र ममगई, जाकिर, अशोक, रविंद्र खत्री, सुरेश रमोला, नितिन,राजेश देवरानी, महिपाल, विनोद चपराना,अरविंद, दयाल सचिन आदि शामिल रहे।
सीआईयू टीम की विशेष सराहना
इस मामले के खुलासे को लेकर आज प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने सीआईयू टीम की विशेष सराहना की। उन्होंने टीम की पीठ थपथपाते हुए मामले के खुलासे में सहयोग करने हेतु अन्य पुलिस जनों को भी शाबासी दी।