संदीप तोमर
रुड़की। सिडकुल थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सिडकुल में मुखबिर की सूचना पर एक नैनो कार से देसी शराब की पेटियां लेकर औरंगाबाद से रोशनाबाद आने की सूचना पर उपनिरीक्षक एल0एस0बुटोला द्वारा चेतक कर्मचारी गणों का0 अनिल व का0 बृजेश को तलब कर हेतमपुर पुल पर आने को कहा गया। इस सूचना पर चेतक कर्मचारी गण के अननेकी पुल पर औरंगाबाद की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई तो कुछ ही देर में एक कार पुलिस की तरफ आते हुए दिखाई दी। जिसे टॉर्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो कार चालक द्वारा एकदम से कार को बैक मे पीछे ले जाने लगा जिसे शक होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा एकदम से मोटरसाइकिल से पीछा कर अन्नेकी पुल के बीचों बीच पर पकड़ लिया। जिसे नाम पता पूछा तो संजीव सिंहल पुत्र शसुभाष चंद्र निवासी कैराना जिला शामली हाल सागर का मकान खड़खड़ी थाना कोतवाली नगर जिला हरिद्वार बताया जिसके कब्जे से 19 पेटी देसी शराब बरामद हुआ है।जिसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा जा रहा है ।