पेट्रोल पंप कर्मचारी से 33.56 लाख की रकम लूटने वाले बदमाशों का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने अब लूट में शामिल रहे एक बदमाश का स्केच जारी किया है, जिसे सभी थानों को भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में छह अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं इस मामले में पुलिस की चार टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं।
रुड़की के सिविल लाइंस निवासी भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल का मंगलौर में पेट्रोल पंप है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी आमिर और पवन 33.56 लाख रुपये बैग में लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। दोनों कर्मचारी हाईवे के बजाए बाइक से नहर पटरी होते हुए रुड़की आ रहे थे। गंगनहर पटरी पर नीश हेरीटेज अपार्टमेंट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए आमिर की आंख में मिर्च पाउडर डालकर रकम लूट ली थी। इस मामले में अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिनके आधार पर पुलिस अधिकारी दावा करने लगे कि शीघ्र ही इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी हो जाएगी। पुलिस ने इस मामले में छह और लोगों को हिरासत में लिया है। अब हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस घटना के समय इनकी लोकेशन का पता लगा रही है। वहीं पुलिस की चार टीमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और देवबंद में दबिश दे रही हैं। पुलिस की टीम पुरकाजी और बिजनौर पुलिस से भी संपर्क साध रही है। एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि एक बदमाश का स्केच जारी किया गया है। पेट्रोप पंप कर्मचारियों की खंगाली जा रही कुंडली
मंगलौर : लूट के मामले में अब पुलिस पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की पुलिस कुंडली खंगाल रही है। पेट्रोल पंप पर कौन कर्मचारी कितने समय से काम कर रहा है। यह सब पुलिस पता लगा रही है। बड़ी लूट होने के चलते पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। साथ ही पुलिस संदेह के आधार पर मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है।