स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश द्वारा चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन का उद्घाटन समाजसेवी गौरव गोयल ने ध्वज फैराकर किया
नितिन कुमार
रूडकी।-स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश द्वारा चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन का उद्घाटन समाजसेवी गौरव गोयल ने ध्वज फैराकर किया। सर्वप्रथम कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षण आयुक्त पवन सिंह ने स्काफॆ वोगल पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कैंप के दौरान नेशनल ट्रेनिंग कमिश्नर पवन सिंह ने एचडब्ल्यूबी कोर्स के अंतर्गत टोली विधि का महत्व लॉग बुक, और उनकी उपयोगिता,स्काउटिंग के गठन आदि की जानकारी दी गयी।प्रशिक्षु ने सेल्फ डिफेंस, गांठे बांधना,आपदा से निपटने आदि का प्रशिक्षण भी लिया। स्काउटस और गाईडस को संबोधित करते हुए समाजसेवी गौरव गोयल ने कहा कि जीवन सफल बनाने के लिए हमें अपने अंतर्मन को स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बुराई को मन से हटाना आवश्यक है, अच्छाई की जीत तभी संभव है सच हमेशा विजय होता है।इस मौके पर शिविर में उपस्थित उत्तराखंड के राज्य सचिव से रकमपाल सैनी व अजय सैनी संयुक्त सचिव व प्रशिक्षण आयुक्त चंदन देव,विवेक कुमार राज्य संगठन आयुक्त उत्तर प्रदेश, संतराम,आर.के.खुराना आदि शिक्षक उपस्थित रहे।इसमें मुख्यतः एचडब्ल्यूबी प्रशिक्षु विश्वास कपिल,अमन कुमार, पिंकू पाटील,शालू,पवन,आशीष, जितेंद्र,मोनिका,ममतेश हरिराम, यादव,मनीत,मयंक,धर्मेंद्र,निशु,श्रवण भारती, रजनीश आदि उपस्थित रहे।