समाजसेवी पूजा नंदा जी को स्वच्छता हीरो के खिताब से किया गया सम्मानित
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।*स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, उत्तराखंड, रुड़की को टॉप पर लाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, इसी उपलक्ष में नगर निगम रुड़की में श्रीमती पूजा नंदा को स्वच्छता हीरो के खिताब से सम्मानित किया है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह, रुड़की के लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा,नगर निगम की ओर से महापौर गौरव गोयल, मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा, sna भट्ट, नगर निगम के पार्षद गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूजा नंदा के द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवं स्वच्छता के लिए जो कार्य किए गए उसको एक वीडियो क्लिप के माध्यम से नगर निगम हॉल में दिखाया गया, श्रीमती पूजा नंदा ने बताया उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से रुड़की शहर में जगह-जगह वृक्षारोपण किए गए, स्वच्छता अभियान चलाए गए, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में रैली निकाली गई, जागरूकता कार्यक्रम किए गए, पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ कार्यक्रम किए गए। सभी ने श्रीमती पूजा नंदा एवं उनके पति पंकज नंदा द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवं नगर की स्वच्छता हेतु जो कार्य किए गए उनकी सराहना की, इस अवसर पर मंचासीन मुख्यमंत्री सलाहकार नरेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर गौरव गोयल, mna नूपुर वर्मा, sna भट्ट जी द्वारा श्रीमती पूजा नंदा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि वे भविष्य में भी पर्यावरण और रुड़की नगर की स्वच्छता हेतु कार्यक्रम करती रहेंगी, उन्होंने नगर निगम टीम का सम्मान के लिए धन्यवाद दिया*