इमरान देशभक्त
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की।नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक देहात नवनीत सिंह के कार्यभार संभालने पर एसपी देहात कार्यालय में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल द्वारा उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी गई। बधाई देते हुए गौरव गोयल ने कहा की जनपद में ईमानदार व परिश्रमी पुलिस अधिकारियों में जो नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है उनमें श्री सिंह जी का नाम श्रेष्ठता सूची में लिया जाता है।उन्होंने कहा कि श्री सिंह रुड़की में सीओ के पद पर रहकर यहां के लोगों पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं।उनकी कार्यशैली हर वर्ग के लिए एक आदर्श है।उन्होंने कहा कि जनपद में अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए तथा मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए आम जनता की पहुंच पुलिस अधिकारियों तक सीधी हो सकेगी,क्योंकि श्री सिंह हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एसपी देहात के तौर पर वह हर,वर्ग हर समाज तथा आम आदमी की सुरक्षा व समस्या के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर शीतल कालरा एडवोकेट,अनूप शर्मा तथा इमरान देशभक्त आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।