[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रूड़की।प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन खंजरपुर में रुड़की रोटरी क्लब की ओर से स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गए।इस अवसर पर बच्चों को स्वास्थ्य प्रेरित जानकारी के साथ ही बच्चों को पर्यावरण एवं जल संबंधित जागरूकता की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।रुड़की रोटरी क्लब के चेयरमैन गगन सरीन ने सभी अतिथि गण एवं क्लब के सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान स्कूली बच्चों को स्कूल बैग दिए गए एवं आने वाले समय में स्कूल को बच्चों के लिए हाथ धोने की मशीन लगवाने व बच्चों की सुविधाओं के लिए अन्य वस्तुओं को भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.रकम सिंह ने रोटरी क्लब के इस कार्य की सराहना करते हैं कहा कि बच्चे हमेशा मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही अपने भविष्य को उज्जवल करें और अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करें।कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन में बच्चों को स्वास्थ्य एवं साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वस्थ रहना ही सबसे बड़ी जीवन की कुंजी है। इस अवसर रोटरी क्लब पीसी सैनी,एसके अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,सांची सरीन,राजेश चन्द्रा आदि मौजूद रहे।स्कूल प्रधानाध्यापक अवधेश शर्मा,शिक्षिका अंचला प्रधान, रेहाना बेगम आदि स्कूल स्टाफ ने रोटरी क्लब द्वारा बच्चों पढ़ाई में को दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।
मन लगाकर पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्जवल करें बच्चे: डॉक्टर रकम सिंह
