नितिन कुमार/ रूडकी
रुड़की: जिले में गन्ने का क्षेत्रफल जानने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। गन्ना पर्यवेक्षकों को 15 जून तक सर्वे पूरा कर रिपोर्ट देनी होगी। इस बार गन्ना विभाग जिले में गन्ने का क्षेत्रफल बढ़ने की उम्मीद जता रहा है।
उत्पादन के लिहाज से इस बार गन्ने की फसल किसानों के लिए बेहद अच्छी रही है। फसल को लेकर उत्साहित किसानों ने इस बार ग्रीष्मकालीन गन्ने की बंपर बुआई की है। इसको लेकर गन्ना विभाग भी बेहद उत्साहित है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में गन्ने का सर्वे शुरू कर दिया है। पहले तो सैंपल सर्वे किया जा रहा है। सैंपल सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसके साथ ही विस्तृत सर्वे भी शुरू कर दिया है।
सभी गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए है कि वह प्रत्येक किसान के खेत की पैमाइश करें। यदि सर्वे में गड़बड़ी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा किए जा रहे सर्वे का गन्ना विकास निरीक्षक व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक भी औचक निरीक्षण करेंगे। 15 जून तक सभी का सर्वे गन्ना विकास परिषदों में पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद पूरे जिले के डाटा को तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।