रिपोर्ट रुड़की हब
गन्ना विकास परिषद रुड़की में एस सी डी आई (डिप्टी ) बी० के० चौधरी, की अध्यक्षता में की आज गन्ना समिति रूड़की के सभागार में, गन्ना पर्यवेक्षकों, गन्ना विकास निरीक्षकों, चीनी मिल के अधिकारी, के साथ गन्ना सर्वेक्षण प्रदर्शन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”raksha-bandhan” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]बैठक को संबोधित करते हुए बी० के० चौधरी ने बताया गया कि, गन्ना सर्वेक्षण प्रदर्शन का कार्य प्रदर्शित के साथ , समय पर पूर्ण करना प्राथमिकता है । [banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]आने वाले पराई क्षेत्र में किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी । गांव गांव में जाकर गन्ना पर्यवेक्षक गन्ना सर्वेक्षण का प्रदर्शन करेंगे तथा किसानों की सर्वेक्षण संबंधी समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे । सर्वेक्षण कार्यों की निगरानी के लिए ब्लॉक प्रभारी समय-समय पर उक्त कार्यों का निरीक्षण करेंगे । बी के चौधरी ने किसानों से भी अनुरोध किया कि किसान समय रहते सर्वेक्षण प्रदर्शन के संबंध में अपनी समर्थ जिज्ञासा का समाधान कर लें। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण प्रदर्शन कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । किसानों की शिकायत आने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से , प्रधान प्रबंधक गन्ना उत्तम चीनी मिल अनिल सिंह, प्रधान प्रबंधक गन्ना विकास, सुनील मलिक, इकबालपुर चीनी मिल से गन्ना विकास अधिकारी आनंद सिंह बिष्ट, विकास राठी , गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश पंवार सुरेंद्र सिंह, किरणपाल सिंह, अमित सैनी , राजेश कुमार , देव ज्योति रमोला , रमन सैनी ब्रजवीर सिंह फूल सिंह इब्राहिम , अविनाश सिंह राहुल सिंह , सचिन कुमार ज्ञानेंद्र प्रमोद , कुमार जितेंद्र सिंह , चंद्रपाल, अंकुर शर्मा, मनोज कुमार , आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।