[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रिपोर्ट रुड़की हब
लक्सर: अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर हर्ष विद्या मंदिर पी जी कालेज रायसी हरिद्वार मे आनलाईन व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह एवं उपाध्यक्षा डॉ प्रभावती ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने जैव विविधता की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ मंजू रानी ने किया। डॉ मंजू रानी ने कहा की संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस निश्चित रूप से जीव जंतुओं पेड़ पौधों और पर्यावरण को बचाने का संकल्प है
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ देवी उनियाल संयुक्त निदेशक उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने जैव विविधता को पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों को सरल शब्दों में समझाया डॉ उनियाल ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड को जैव विविधता के बारे में गंभीरता से सोचना होगा क्योंकि यह ऐसे पर्यावरण का निर्माण करता है जो जैव विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ सूखा इत्यादि आने का खतरा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पुराने वहां पर जानवरों की विभिन्न प्रजातियां अन्य जातियां और वहां का इकोसिस्टम इतना व्यवस्थित है कि उसे लगता है हम कहीं ना कहीं विकास के नाम पर खराब कर रहे हैं
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चन्द्र पालीवाल ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा पर्यावरण विद सुंदरलाल बहुगुणा हिमालय का सजग पहरी अनंत यात्रा पर निकल गया उन को सादर नमन श्रद्धांजलि सुंदरलाल बहुगुणा जी ने पिथौरागढ़ में नारा दिया था जंगल के यह उपहार मिट्टी पानी और बयार उन्होंने जंगलों को केवल लकड़ी और मुनाफे का संसाधन की तरह नहीं देखा बल्कि उसे मिट्टी पानी और हवा आदि की समग्रता के साथ जोड़ा।
उप प्राचार्य डॉ अजीत कुमार राव ने समस्त प्रतिभागियों का कार्यक्रम मे सक्रिय उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक आनलाईन माध्यम से उपस्थित थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा जी को श्रद्धांजलि देते हुए हर्ष विद्या मंदिर (पीजी) कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
