नितिन कुमार
आज स्वदेशी जागरण मंच रुड़की की महिला इकाई द्वारा पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और अमर जवान ज्योति के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। श्रधांजलि सभा मे उपस्थित महिलाओं में इस घटना पर अपने विचार रखे।
जिला महिला प्रमुख नीरज सिंह जी ने कहा कि कब तक हम यूँ ही अपने सैनिक भाइयों की बलि चढ़ाते रहेंगे। कब तक हम सिर्फ आतंक के पुतले फूंकते रहेंगे। अब समय आ गया है कि आतंकवाद को इसकी जड़ पाकिस्तान सहित उखाड़ फेंकना चाहिए।
सरस्वती रावल जी ने कहा कि अब ये हमले बर्दाश्त के बाहर है। सरकार ने जैसे सैनिकों के हाथ खोले है वैसे ही भारत-पाक सीमाएं भी हमारे सैनिकों के लिए खोल दे।
नगर महिला प्रमुख भारती ठाकुर जी ने कहा कि सरकार को शहीद सैनिकों के परिवारों की हर संभव मदद करनी चाहिए। तथा उनकी सहायता के लिए देश के लोगो को भी आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर रेखा शर्मा जी, प्रतिभा चौहान जी, ममता राणा जी, रेणु शर्मा जी, हेमा बिष्ट जी, संगीत शर्मा जी, आशा धस्माना जी, निधि राणा जी आदि महिलाएं उपस्थित रही।