रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षक अनिल शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएसएम शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शिक्षिकाएं गंगनहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक प्रधानाचार्य के साथ हुई अभद्रता से झुब्ध हैं।2 दिन पूर्व एसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण सिंह की ओर से दी गई तहरीर में कॉलेज के शिक्षक डॉ अनिल शर्मा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया था वही उनके गिरफ्तारी की मांग की गई थी। शनिवार को बीएसएम शिक्षण संस्थान की सभी संस्थाओं इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और लॉ कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं गंगनहर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी बीएल भारती से मिले और मामले में कारवाई की मांग की। कोतवाल में मामले में जांच कर निष्पक्ष कारवाई की बात कही। इस दौरान मीडिया से वार्ता के दौरान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण सिंह ने कहा कि डॉ अनिल शर्मा ने उनके कक्ष में आकर उनसे एवं अन्य शिक्षकों से अभद्रता की और उसके बाद पहले आकर तहरीर भी उन्होंने ही दी। उन्होंने कहा कि कोतवाल की ओर से उचित कारवाई का आश्वासन मिला है। वही उप प्रधानाचार्य अजय कौशिक ने कहा प्रधानाचार्य के साथ हुई अभद्रता से बीएसएम शिक्षण संस्थान के शिक्षक झुब्ध हैं और अपनी पीड़ा लेकर कोतवाली पहुंचे हैं।
Related Posts
मदरहुड यूनिवर्सिटी में हुए शोध को अंतरराष्ट्रीय मान्यता
- Roorkee Hub
- October 9, 2024
- 0