शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जानी परीक्षा मूल्यांकन में जुटे शिक्षकों की समस्याएं,निराकरण का दिया आश्वासन

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हरिद्वार (संदीप तोमर)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर का दौरा कर शिक्षकों की समस्याएं जानी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया l
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.अनिल शर्मा के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने जीजीआईसी ज्वालापुर में जा कर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की l
इस दौरान शिक्षकों ने उत्तराखण्ड बोर्ड़ के मूल्यांकन का पारिश्रमिक,बोर्ड परीक्षा के कक्ष निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों आदि का पारिश्रमिक भी सीबीएसई के समान दिलाने की मांग की,
इसके अलावा मूल्यांकन के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के बदले प्रतिकर अवकाश दिलाने की मांग की।
शिक्षकों ने मूल्यांकन के दौरान विभाग द्वारा कराई जा रही मासिक परीक्षा पर भी विरोध दर्ज कराया। संघ पदाधिकारियों ने शिक्षकों को उनकी समस्याएं उचित मंच पर उठाने एवं उनके शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश संरक्षक भोपाल सिंह सैनी, प्रदेश सलाहकार अविनाश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह पुंडीर एवं जिला कोषाध्यक्ष मेनपाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *