रुड़की, 08 फरवरी 2025: अवैध रूप से संचालित गन्ना क्रशरों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 गन्ना चर्खियों को सील कर दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री आशीष मिश्रा के निर्देशन में हुई इस छापेमारी में नायब तहसीलदार रुड़की और नायब तहसीलदार मंगलौर की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। भगवानपुर के चंदनपुर गांव में 4, खताखेड़ी में 6 और लंढौरा में 1 गन्ना चरखी पर छापेमारी कर अनियमितताएं पाए जाने पर इन्हें सील कर दिया गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री मिश्रा ने बताया कि प्रशासन अवैध गन्ना क्रशरों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए अवैध चर्खियों को बंद करना जरूरी है, ताकि गन्ने की खरीद व भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित गन्ना क्रशरों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।