गंगनहर पुलिस के सत्यापन अभियान में 11 लोगों पर एक लाख से ज्यादा जुर्माना,टमाटर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाला बंदी-स्मैक बरामद

रुड़की(संदीप तोमर)।कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा आज प्रातः 5:00 बजे से कृष्णानगर में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 110 मकानों का सत्यापन किया गया और 11 व्यक्ति जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत रुपये 10 हजार प्रति मकान मालिक के हिसाब से माननीय न्यायालय का चालान किया गया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि में गंगनहर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम अनीश अहमद पुत्र मरहूम शब्बीर निवासी रामपुर डांडी कोतवाली गंगनहर को नवीन सब्जी मंडी रामपुर चुंगी से 5.47 ग्राम अवैध स्मैक, 202 ग्राम अवैध चरस, 2600 रुपये धनराशि व मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध ndps act में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त अनीश अहमद मंडी में टमाटर का थोक विक्रेता है और उसी की आड़ में यह काम कर यह था। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में कई अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी हैं। जिस पर कार्य करके अवैध कार्यों में लिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *