[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रिपोर्टर सनत शर्मा
थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सन होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मैनेजर राजवीर सिंह द्वारा थाना बहादराबाद में 14 मई को सूचना दी गई कि रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनकी फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर फैक्ट्री से हायर कंपनी की 32 इंच वाली 25 एलईडी टीवी चोरी कर ली है जिसकी सूचना पर
बहादराबाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या 195/21धारा 380/457 आईपीसी पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात घटना को देखते हुए बहादराबाद पुलिस द्वारा पतारसी, सुराग व आसपास से जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए 16 मई की रात्रि को संदिग्ध विशाल उर्फ लिली पुत्र अनिल, उदित पुत्र मुन्नालाल, हिमांशु पुत्र विजेंदर निवासी बहादरपुर सैनी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे व निशानदेही से गांव में ही स्थित लीची के बाग मे लगे ट्यूबेल से कुल 15 एल ई डी टीवी हायर कंपनी की बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की है अन्य साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर तलाश की जा रही है। घटना का अनावरण करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल संजीव थपलियाल, एसआई लक्ष्मण जोशी, प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल हरजिंदर वीरेंद्र शर्मा, बारूदत्त जोअहि ,सुशील कुमार, सुनील कुमार की मुख्य भूमिका रही।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
चोरी के सामान सहित चोर गिरफ्तार, खेत में ट्यूबवेल पर छिपा कर रखा था चोरी का सामान
