आपराधिक घटनाएं रोकने को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ,रुड़की सिविल लाइंस के संवेदनशील क्षेत्रों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे..

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की: सिविल लाइंस के संवेदनशील क्षेत्रों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। नगर निगम की ओर से जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

पुलिस की ओर से सिविल लाइंस के व्यस्तम मार्गो और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। इसके तहत सिविल लाइंस में पटियाला लस्सी के समीप, पोस्ट आफिस रोड, रुड़की टॉकिज और कोतवाली के दोनों ओर कैमरे लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस की ओर से नगर निगम से बजट के लिए मदद मांगी गई है। कोतवाली रुड़की ने नगर निगम को सिविल लाइंस में करीब आधा दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने में सहयोग मांगा है। निगम अधिकारियों ने इसे लेकर हामी भर दी है। अब निगम की ओर से सिविल लाइंस में पटियाला लस्सी के समीप, पोस्ट आफिस रोड, रुड़की टॉकिज और कोतवाली के दोनों ओर कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिसके तैयार होने के बाद उसे स्वीकृति के लिए डीएम को भेजा जाएगा। नगर आयुक्त अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली रुड़की की ओर से सिविल लाइंस क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर सहयोग मांगा गया है। निगम की ओर से प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा जाएगा। रखरखाव निगम और संचालन करेगी यातायात पुलिस

रुड़की: नगर निगम की ओर से शहर के कुछ मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई हैं, लेकिन अभी इन्हें यातायात पुलिस को नहीं सौंपा गया है। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने यातायात पुलिस को शहर में निगम की ओर से लगाई ट्रैफिक लाइट्स का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। जेएम ने यातायात पुलिस को कहा कि वे निगम की ओर से शहर में लगाई ट्रैफिक लाइट्स का संचालन करें। निगम केवल उनके रखरखाव का कार्य करेगा। जेएम ने ट्रैफिक लाइट्स को यातायात पुलिस को सौंपने के लिए यातायात पुलिस और निगम को पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *