आज गुर्जर मिलन समिति की प्रबन्ध समिति का चयन हुवा है ।


रिपोर्टर रुड़की हब
रुड़की
:आज दिनाँक 11मार्च 2021 को गुर्जर मिलन समिति हरिद्वार की एक बैठक महासचिव अंतरपाल जी के साऊथ सिविल लाईन रुड़की स्थित आवास पर राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट जी की अध्यक्षता तथा

कोषाध्यक्ष वीर सिंह पंवार के संचालन में आहुत की गई जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जो निम्न प्रकार है । संरक्षक श्री अनिल पंवार , सह संरक्षक विजय पाल सिंह चौहान,श्ओंकार सिंह चौहान , सोपाल सिंह तथा दिनेश सिंह बिजोपुरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार प्रधान ,उपाध्यक्ष सतीश चौधरी, मास्टर भंवर सिंह ,श्री कर्नल नर सिंह,सहसचि दीपक छावड़ी,संगठन सचिव संजीव नागर , अमरीश कुमार, ठाठ सिंह, बबलू अधाना , सुरेश पाल,श्री राकेश कुमार,ऑडिटर, शिवकुमार ,भवन व्यवस्थापक श्री जगत सिंह आर्य,श्री शक्ति सिंह , विक्रम सिंह सोनू ,तकनीकी सलाहकार श्री राजेश कुमार इंजीनियर, रविन्द्र कुमार इंजीनियर संगठन सदस्य श्री रोहताश आर्य ,श्री बाबू राम , केहर सिंह , ईश्वर पाल , निशु सिंह, देवेन्द्र चौधरी , धीरेन्द्र सिंह एडवोकेट, सचिन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *