आज दिनांक 24.11.2024 को आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की में

आज दिनांक 24.11.2024 को आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की में एनसीसी दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। नवम्बर माह के चैथे रविवार में एनसीसी दिवस मनाया जाता है। एनसीसी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् एनसीसी कैडेटों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। 84 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी रुड़की के दिशा-निर्देशन में समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी, उपप्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी जी, विंग प्रभारी श्री जसवीर सिंह पुण्डीर जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

कार्यक्रम का संचालन कैडेट दीक्षा एवं विशाखा द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैडेट हेमन्त द्वारा प्रस्तुत गीत ‘सन्देशे आते है’ ने उपस्थित समूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया। वही कैडेट मानसी, अस्मित, वैष्णावी, खुशी, राखी द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रस्तुत करती नृत्य प्रस्तुति को भी जमकर सराहा गया। कैडेट आशुतोष, अभय, विभोर एवं कीर्तिका जोशी द्वारा देश-भक्ति गीत ने उपस्थित अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया|प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी द्वारा कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सफलता का प्रयास, सच्चे मन, कठिन अभ्यास, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। एनसीसी प्रशिक्षण एवं गतिविधियों द्वारा छात्रों का सामाजिक, मानसिक और शारीरिक विकास होता है जो मजबूत, साहसी और विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यन्त आवश्यक है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

उपप्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी जी ने कहा कि एनसीसी संगठित एवं प्रशिक्षित युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है। जो समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के साथ-साथ युवाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करता है और एनसीसी कैडेटों में देश सेवा, अनुशासन, समाज सेवा, साहस, आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित करता है।इस अवसर पर कैप्टन विशाल शर्मा, सेकेंड आॅफिसर श्री नीरज नौटियाल, कैडेट वैष्णवी, अदिति, सिमरन, रुपल, कृष्णा, कार्तिक, रितिक, रुद्र, वंश प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *