रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की -झबरेड़ा से समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने बताया है कल 29 मई शनिवार को दोपहर 1:00 बजे सनराइज स्कूल के सामने इकबालपुर रोड झबरेड़ा में पौधे वितरण का कार्यक्रम रखा गया है जिसका शुभारंभ उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिश करेंगे,
डॉ गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 21000 पीपल नीम गिलोय और तुलसी जी के पौधे बांटने का जो लक्ष्य रखा है उसी को आगे बढ़ाते हुए वह इस कार्यक्रम को कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हमारा पर्यावरण संतुलित हो, ऑक्सीजन की कमी ना रहे साथ ही सब लोग सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें!!
समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने बताया यह कार्यक्रम 27 तारीख को होना था क्योंकि मा. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी कि देहरादून में कोर ग्रुप की बैठक के कारण यह प्रोग्राम 27 में नहीं हो पाया था इसलिए कल इस प्रोग्राम का उद्घाटन होगा!!