किसान की बेटी ने गाड़े झंडे, प्रदेश में 13 वां स्थान

किसान की बेटी ने गाड़े झंडे, प्रदेश में 13 वां स्थान

मंगलौर केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा अंतिम चौधरी न
मंगलौर: केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा अंतिम चौधरी ने 480 अंक के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 13 वां स्थान प्राप्त किया। अंतिम बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती है। उसकी इच्छा है कि वह देहात में गरीबों तक अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराए।

मंगलौर के किसान गोपाल सिंह के तीन संतान हैं। दूसरे नंबर की संतान अंतिम चौधरी ने मंगलौर कस्बे के केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में दाखिला लिया है। प्रतिदिन वह साइकिल से स्कूल आती थी। अंतिम चौधरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में 13 वां स्थान प्राप्त किया है। अंतिम चौधरी ने बताया कि आज भी गांव में चिकित्सा सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से गरीबों को इलाज नहीं मिल पाता है। उसका एक ही सपना है कि वह बड़े होकर डॉक्टर बने। डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज करना है, ताकि पैसे के अभाव में किसी की मौत न हो। हाईस्कूल में मिली सफलता का श्रेय मम्मी कविता और ताई बबीता को देखते हुए अंतिम चौधरी ने बताया कि दोनों ही सुबह उसको जल्दी उठा देती हैं और पढ़ने के लिए कहती हैं। दोनों ही उसे सीख देती हैं कि 10 साल की मेहनत पचास साल पर भारी पड़ती है। यदि शुरुआत अच्छी होगी, तो सफलता जरूर मिलेगी।


शिक्षक बनकर लोगों को शिक्षित करना चाहती है साक्षी

भगवानपुर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट में साक्षी सैनी ने 91.
संवाद सूत्र, भगवानपुर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट में साक्षी सैनी ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में 24वां स्थान हासिल किया है। साक्षी सैनी शिक्षक बनकर लोगों को शिक्षित करना चाहती है, ताकि देश और समाज के विकास को गति मिल सके।

बहबलपुर गांव निवासी साक्षी सैनी के पिता राकेश सैनी साधारण किसान हैं। साक्षी किसान इंटर कालेज बहबलपुर की छात्रा है। साक्षी का कहना है कि स्कूल की शिक्षिकाओं से उसे अच्छा सहयोग मिला है। वह शिक्षिका बनाना चाहती है, ताकि वह ऐसे लोगों और बच्चों को शिक्षित कर सके, जो किन्हीं कारणों से पढ़ नहीं पा रहे हैं। साक्षी की माता लता सैनी, पिता राकेश सैनी और परिवार के सदस्य उसकी इस सफलता से बेहद खुश हैं। फोटो 28, 29: गौतम व उत्तरा सैनी ने हाईस्कूल हासिल की 22वीं रैंक

संवाद सूत्र, भगवानपुर: हसनपुर मदनपुर गांव निवासी गौतम सैनी एवं डाडा जलालपुर निवासी उत्तरा सैनी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 22 रैंक हासिल की है। गौतम सैनी और उत्तरा सैनी दोनों ही शिक्षक बनना चाहते हैं।

संदल सिंह बालिका इंटर कालेज हबीबपुर नवादा के छात्र गौतम सैनी ने हाईस्कूल में 500 में से 469 अंक हासिल किए हैं। गौतम सैनी ने किसी भी विषय का कोई ट्यूशन नहीं लगाया था। उसने सेल्फ स्टडी कर यह अंक हासिल किए। स्कूल में पढ़ाए टॉपिक को वह घर आकर फिर से पढ़ता था। उसने कभी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया। उसके पिता सतीश कुमार सैनी खेती करते हैं। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा उत्तरा सैनी ने भी कोई कोचिग नहीं ली। उसने भी स्वयं पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है। उत्तरा सैनी के पिता खेती करते हैं। उत्तरा सैनी का कहना है कि यदि लगन के साथ कोई कार्य किया जाए, तो उसमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *