नितिन कुमार
रूड्की
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने गढ़वाल परिक्षेत्र के पांच जिलों के 15 निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। यह निरीक्षक तीन साल से अपनी-अपनी जगह पर जमे हुए थे।
रविवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह तबादले किए गए हैं। इन सभी को आगामी तीन दिन के भीतर कार्यमुक्त किया जाना आवश्यक है। इनमें निरीक्षक राजेश साह को देहरादून से हरिद्वार ट्रांसफर किया है।
शंकर सिंह बिष्ट को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है। अरुण कुमार सैनी को देहरादून से चमोली में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। यशपाल सिंह बिष्ट को देहरादून से टिहरी गढ़वाल भेजा गया है।
प्रदीप चौहान को देहरादून से हरिद्वार, महेश कुमार लखेड़ा को हरिद्वार से चमोली, प्रदीप सिंह बिष्ट को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, चंद्रभान सिंह अधिकारी को हरिद्वार से देहरादून, अमरचंद शर्मा को हरिद्वार से उत्तरकाशी, गिरीश चंद शर्मा को हरिद्वार से चमोली, महेश्वर प्रसाद पूर्वाल को पौड़ी से देहरादून, देवेंद्र कप्रवाण को उत्तरकाशी से पौड़ी गढ़वाल, रविंद्र कुमार यादव को उत्तरकाशी से टिहरी गढ़वाल और कुंवर सिंह बिष्ट को रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अभी एक निरीक्षक का तबादला होना बाकी है, उनके तबादले के आदेश भी जल्द होंगे।