रुड़की(संदीप तोमर)। यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत स्थानीय ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक पुलिस लाइन में स्थानीय पत्रकारों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग गोष्ठि आयोजित कर सुझाव जाने गए एवं यातायात से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर गहराई से मंथन किया गया।
गोष्ठी में पत्रकार संदीप तोमर ने ई रिक्शाओं के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए बताया कि अधिकतर ई रिक्शा चालक कहीं भी अचानक से पीछे देखे बगैर रिक्शा को मोड़ देते हैं,ऐसे में प्रतिदिन अनेक छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। रात के समय बैटरी बचाने के चक्कर में यह लोग लाइट ऑन नही करते,यह भी दुर्घटना होने का कारण बनता है। इसी तरह दिन में यह लोग सड़क के पक्के हिस्से पर गलत साइड में होने के बाद भी चलते हैं और टूटे हिस्से पर नही उतरते,ऐसे में सामने या पीछे से आने वाले वाहनों को साइड नही मिल पाती। यातायात निरीक्षक अकरम अली ने इस ओर व्यापक तौर पर शीघ्र अभियान चलाने की बात कहीं। पत्रकार संदीप तोमर ने शताब्दी द्वार पर दो भोजन सप्लाई करने वाली कम्पनियों के डिलिवरी वाले लड़कों द्वारा अपने दुपहिया वाहनों से भारी अतिक्रमण कर इससे लगने वाले जाम का मामला भी उठाया। उन्होंने इस बाबत सख्ती से अभियान चलाने का सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील ने इस या अन्य ऐसे सख्त अभियानों में ट्रैफिक पुलिस को सिविल पुलिस से सहयोग लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बल्कि अच्छा तो यह रहे कि सप्ताह में एक दिन तय कर ट्रैफिक व सिविल पुलिस अभियान चलाए। छायाकार सुभाष सक्सेना ने मालवीय चौक वाली रेलवे रोड की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए बताया कि यहां गड्ढो के कारण अभी तक कई जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने रुड़की कार्यक्रम के दौरान इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी,सड़क का निर्माण जल्द किया जाना जरूरी है। इस पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में सड़क निर्माण को एस्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है। पत्रकार लवजीत शर्मा ने लक्सर रोड की भयंकर बदहाली का मामला उठाया,जिस पर आरके चौहान ने दावा किया कि मार्ग फरवरी तक बनने के आसार हैं। पत्रकार बबलू सैनी ने चन्द्रपुरी रोड पर अस्पतालों के कारण पार्किंग न होने से लगने वाले जाम का मामला उठाया तो पत्रकार शादाब कुरैशी ने बंद ट्रैफिक लाइट के कारण होने वाली परेशानी से अवगत कराया। नगर निगम के जेई नरेश सिंह ने इस ओर कार्रवाई की बात कही। इसके अलावा गंगनहर सिंचाई परिकल्प खंड वाली पटरी पर ई रिक्शा व टैम्पू संचालन बंद करने,मुख्य बाजार में भी इन वाहनों की एंट्री बंद करने आदि अनेक मुद्दों पर गोष्ठी में चर्चा करते हुए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर दीपक शर्मा,विनीत त्यागी,मनोज जुयाल,योगराज पाल, दीपक अरोड़ा,डा.अरशद,प्रिंस शर्मा,संदीप चौधरी,सलमान मलिक,राज चंद्रा,इसरार मिर्जा आदि पत्रकारों व छायाकारों ने अपने अहम सुझावों से अवगत कराया। गोष्ठी में परिवहन विभाग से भारत भूषण व यातायात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना भी मौजूद थे।