चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों समिति रजिo ने खटीमा व मंसूरी के शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की ,कातिलों को सजा न मिलने से आंदोलनकारियों में रोषl

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों समिति रजिo ने खटीमा व मंसूरी के शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित कातिलों को सजा न मिलने से आंदोलनकारियों में रोषl ll रुड़की अशोकनगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिo व उत्तराखंड आंदोलनकारी कल्याण मंच के बैनर तले 1 994 की 1सितंबर को खटीमा तथा 2 सितंबर को मंसूरी में शांति पूर्वक जलूस पर पुलिस व तत्कालीन मुलायम सरकार द्वारा बरर्ब पूर्ण तरीके से गोलियां चलाकर राज्य आंदोलनकारियों की आवाज दबाने का असफल प्रयास किया गया जिस में गोली लगने से कही राज्य आंदोलनकारी राज्य के लिए शहीद हो गए और सैकड़ों घायल हो गए आज राज्य आंदोलनकारी शहीदों की 25वीं पुण्यतिथि पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति व उत्तराखंड आंदोलनकारी कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को दीप पुज्वलन कर व पुष्प अर्पण कर भाव पुर्ण स्मरण व किया तथा सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई जिलाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा कि 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया हैं बेरोजगारी तथा पलायन आज भी मुख्य समस्याएं जस की तस बनी हुई है । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के महामंत्री सतीश नेगी ने जल, जमीन व जंगल के मुद्दे को राज्य हित में करने की बात कही। शहीदों के कातिलों को तुरंत सजा दिलवाने ,वंचित राज्य आंदोलनकारी का चिन्हिकरण सिद्ध करने तथा एक समान पेंशन व्यवस्था लागू करने की अपील सरकार से की। इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलनकारी कल्याण मंच अध्यक्ष सतीश नेगी ,राजेंद्र सिंह रावत, महेश रावत ,नरेंद्र गुसाईं, जगदीश खडायत ,प्रदीप बूडाकोटी, दीपक छिपा, श्रीमती सुनीता नेगी ,मंजू पाल ,किरण नेगी , भारती मेगवाल, रनीता मुरारी ,दीप्ति खडायत, रेनू , चंद्रमा देवी, आनंद रावत, अंजना, संतोषी, नेहा, शिवानी रावत संगीता आदि मौजूद थे
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *