(सनत शर्मा)- अवैध खनन का गढ़ कहे जाने वाले उधमसिंह नगर में खनन माफियाओं पर पुलिस की नकेल से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है, अवैध खनन पर काशीपुर पुलिस ने कई बडी कार्यवाही कर अवैध खनन पर अंकुश लगाया है, साथ ही लाखों के राजस्व में भी इजाफा किया है।
थाना आईटीआई क्षेत्र में अब तक कई बड़ी कार्यवाही अवैध खनन के खिलाफ की गयी है जिसमें जेसीबी, डंपर सहित कई वाहनों को सीज करने के साथ ही चालान की भी प्रक्रिया थाना क्षेत्र में की गयी, जिसके बाद से अवैध खनन पर अंकुश भी लगा है वहीं पड़ोसी प्रदेश से अवैध खनन कर आने वाले वाहनों पर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लायी गयी, वहीं ओवरलोड वाहनों पर भी कार्यवाही की गयी है। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि छः माह मे पुलिस ने अवैध खनन मे 123 वाहनों को सीज किया है थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा।