रुड़की(संदीप तोमर)।भगवानपुर तहसील के गांव मानकपुर आदमपुर में आज 1857 की क्रांति के वीर क्रांतिकारी उमराव सिंह व शहीद फतेह सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया।1857 की प्रथम आजादी क्रांति में मानकपुर आदमपुर के इन योद्धाओं ने अंग्रेजी हुकूमत को नाक से चने चबवा दिए थे, जिससे तंग एवं परेशान होकर अंग्रेजों द्वारा 27 मई 1827 में सहारनपुर में दोनों पिता-पुत्र शहीद उमराव सिंह व शहीद फतेह सिह को फांसी दी गई थी। जिसे आज भी पूरा गांव एवं क्षेत्र अपने शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। आज सुबह हवन एवं यज्ञ कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य रुप से राजू आर्य ,राहुल चौधरी ,मकर सिंह नेताजी ,कुलवीर मुकदम ,प्रवेश मुकदम ,रूचिन, सचिन चौधरी ,पंकज कुमार ,आतिश कुमार ,अनुभव एडवोकेट ,रोहिताश आर्य आदि सैकड़ों संख्या में उपस्थित रहे और भारत माता की जय एवं शहीद अमर रहे के नारे के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।