चुनाव के दौरान दिखें कहीं गड़बड़ी तो इस एप पर ऐसे करें शिकायत, 15 मिनट में पहुंचेगी टीम
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का प्रयास करता है तो उसका वीडियो बनाकर एप पर डाल दीजिए।
नई दिल्ली, चुनाव के दौरान अगर आपको कहीं कोई गड़बड़ी दिख रही है तो आपको बस एक शिकायत करने की देर है। 15 मिनट से पहले जांच टीम वहां पहुंच जाएगी फिर उस प्रत्याशी पर 100 मिनट के अदंर पर एक्शन भी लिया जाएगा। इन सबके लिए बस आपको अपने मोबाइल की जरूरत पड़ेगी। मोबाइल पर एक चुनाव आयोग ने एक एप के जरिए आम लोगों को ऐसा हथियार दे दिया है जिससे आम जनता अब कभी भी किसी वक्त कोई गलती देखेगी तो सीधा शिकायत चुनाव आयोग से कर सकेगी।
आम लोगों की मदद लेगा आयोग
लोकसभा चुनाव में संभावित गड़बड़ियों को रोकने में चुनाव आयोग आम लोगों की भी मदद लेगा। आयोग नेे ‘सी विजिल’ एप के रूप में आयोग ने दिल्ली ही नहीं, समस्त देशवासियों को किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए हथियार दे दिया है। इस एप के जरिये चुनावी गड़बड़ियों को तो रोका ही जा सकेगा, आरोप में सच्चाई पाए जाने पर आरोपित को सजा भी दिलवाई जा सकेगी।
वीडियो बना कर एप पर करें शिकायत
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मान लीजिए कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का प्रयास करता है तो उसका वीडियो बनाकर एप पर डाल दीजिए। दिल्ली चुनाव आयोग उस वीडियो पर संज्ञान लेगा और 15 मिनट के अंदर स्क्वॉयड मौके पर पहुंच जाएगा।
महज 100 मिनट में होगी शिकायत
100 मिनट के अंदर एक्शन भी ले लिया जाएगा। यही नहीं, वीडियो भेजने वाला अगर चाहे तो अपना नाम गुप्त भी रख सकता है। शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए 210 स्क्वॉयड बनाए गए हैं।
पांच मिनट के अंदर अपलोड करना होगा वीडियो
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एप पुराना वीडियो स्वीकार नहीं करेगा। पांच मिनट के अंदर बनाया हुआ वीडियो ही एप पर अपलोड किया जा सकेगा। इससे यह एक अच्छी बात रहेगी कि कोई पुराना वीडियो इस एप पर नहीं डाल पाएगा।
सिर्फ दो मिनट हो वीडियो की लंबाई
उन्होंने बताया कि एप पर सिर्फ दो मिनट का ही वीडियो अपलोड कर सकेंगे। इससे बड़ा वीडियो अपलोड नहीं होगा। एप पर वीडियो डालते ही फोटो कब ली गई और किस इलाके से ली गई, इसका भी पता चल जाएगा। सब पता लगते ही वहां के जिला निर्वाचन अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर देंगे।
इस तरह डाउनलोड करें एप
लोकसभा चुनाव: पहले ही चरण में लोजपा को दिखाना होगा अपना दम-खम
यह भी पढ़ें
इस तरह डाउनलोड कीजिए एप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रायड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप पर अगर कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं देना चाहता या नाम, पता और नंबर नहीं देना चाहता है तो वह ऑप्शन भी उपलब्ध है। इस एप से जागरूक मतदाता चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोक सकेंगे।