सनत शर्मा
बहादराबाद। बीते कल गंग नहर में नहाते समय लापता इस्लाम की खोज मै आज भी गौताखोर टीम ने उसकी तलाश की लेकिन काफ़ी खोज के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि अब गौताखोरो ने भी अपनी तलाश बंद कर दी हैं। पुलिस का मानना हैं की डूब जाने के कारण उसका शव गहरे पानी में नहर के तल में बैठ गया होगा। अब उसके शव को ऊपर आने में तीन दिन का समय लग सकता हैं ज़ल चिराग टीम में का 0 प्रदीप रावत, प्रीतम, नरेंद्र नेगी, प्रवीण शर्मा, गौतखोर चिराग अरोड़ा, अतुल सिंह आदि शामिल रहे। वही मौके पर पहुंचे बहादराबाद चौकी प्रभारी चंद्रमोहन सिंह अपनी टीम के साथ उन्होंने भी जल पुलिस की बोट में बैठकर पूरी नहर में काफी देर तक गश्त की लेकिन गुमशुदा व्यक्ति की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई चंद्र मोहन सिंह के साथ बहादराबाद पुलिस से कॉन्स्टेबल बारू दत्त, दिनेश चंद, अरविंद नेगी, अली निजाम, सुनील कुमार मौजूद रहे।