उत्तराखंड किसान मोर्चा ने भारत बंद के समर्थन में निकाला जुलूस, हाईवे पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का आह्वान किया गया था। भारत बंद का आह्वान कृषि कानूनों के विरोध में किया गया था। जिसको लेकर रुड़की में उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ता

प्रशासनिक भवन में एकत्र हुए। वहां से एकत्र होकर किसान रैली के रूप में बोट क्लब से होते हुए नया पुल, चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइन बाजार, रुड़की टॉकीज चौक से होते हुए पुरानी कचहरी पहुंच कर हाईवे पर बैठ गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करता रहेगा और इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज हमने शांतिपूर्वक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। लेकिन अगर यह सरकार किसानों के हितों में काम नहीं करती है तो इस सरकार को 2024 में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके बाद सभा स्थल पर ही एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर धर्मवीर प्रधान, राजपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सतबीर सिंह, सरवर अली, मोहम्मद अरशद, मुनेश कुमार, मुनेश त्यागी, समीर अली, अंकित, हसन, चांदवीर मलिक, सुरेंद्र लंबरदार, ब्रजमोहन त्यागी, अब्दुल गनी, अर्जुन सिंह, जय सिंह, नरेश लोहान, धर्मेंद्र, नरेंद्र चौधरी, अनिल कश्यप, वीरेंद्र सैनी, अनिल सैनी, अमित कुमार, मोहम्मद रफी, ओमकार प्रधान, दीपक पुंडीर, सोनवीर सिंह, राजकुमार, रविंद्र त्यागी, मोहम्मद गालिब, मोहम्मद जफर, मोहम्मद रहमान, मोहम्मद मुस्तफा, अनीस, नवाब, महिपाल, सत कुमार, कर्मवीर आदि किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *