नितिन कुमार /हरिद्वार
उत्तराखंड के युवक शिवम सडाना का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने की बोल और धुन दोनों को शिवम सडाना ने ही तैयार की है। शिवम के इस प्रयास को खूब सराहा भी जा रहा है। साथ ही लोग उनके इस प्रयास को पसंद भी कर रहे हैं।
शिवम मूलरूप से हरिद्वार के रहने वाले हैं और उनकी शिक्षा देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल से हुई है। 26 साल के शिवम सडाना प्रोपर्टी एक्सपर्ट भी हैं। अभी तक इनके तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, इनमें चल हमसफर, आ भी जाना और तू मिला शामिल हैं। ये यू ट्यूब और जियो सावन, एमेजॉन प्राइम म्यूजिक, आई ट्यून्य और गाना विंक व हंगामा म्यूजिक पर रिलीज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनमें संगीत की ललक थी और उन्होंने ही अपने ये गाने लिखे हैं।