[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रिपोर्ट रुड़की हब
लक्सर हर्ष विद्या मंदिर पी जी कालेज रायसी हरिद्वार मे आज करिअर काउंसलिंग समिति के तत्वावधान में ” प्रशासनिक सेवाओं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें ” पर एक आनलाईन सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह एवं उपाध्यक्षा डॉ प्रभावती ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य तय करके आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ मंजू रानी ने किया। डॉ मंजू ने कहा कि छात्रों का सही मार्गदर्शन करने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है l
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री विमल पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, रामनगर, जिला नैनीताल उत्तराखंड ने बहुत ही सरल शब्दों में छात्रों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम ही बेहतर विकल्प है और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कैसे करें, इस पर प्रकाश डाला l द्वितीय वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री कुलदीप राठी, निदेशक ज्ञान आई ए एस कोचिंग संस्थान रूड़की ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्रों में स्व प्रेरणा की बहुत आवश्यकता है, तथा तैयारी के विभिन्न तरीकों पर भी प्रकाश डाला l
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चन्द्र पालीवाल ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि समय समय पर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा l
उप प्राचार्य डॉ अजीत कुमार राव ने समस्त प्रतिभागियों का कार्यक्रम मे सक्रिय उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ हेमंत पंवार और डॉ दीपिका भट्ट ने भी सहयोग किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं आनलाईन माध्यम से उपस्थित रहे
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]