रुड़की(संदीप तोमर)। विश्व ह्रदय दिवस 29 सितम्बर के उपलक्ष में नगर के विनय विशाल अस्पताल में राजहंस कला मंदिर के सहयोग से 28 व 29 सितम्बर को दो दिवसीय ह्रदय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुराग रावत और उनकी टीम के साथ ही डा.विनय कुमार गुप्ता द्वारा ह्रदय जांच की जाएगी।
आज अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में अस्पताल के निदेशक डा.विशाल धांई ने बताया कि विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष में होने वाले इस शिविर के लिए विगत 21 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। शिविर के अंतिम दिन 29 सितम्बर को भी रजिस्ट्रेशन कराकर जांच करायी जा सकती है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये रखा गया है,इसके तहत ब्लड शुगर एवं ईसीजी निशुल्क होगा। शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। डा.सोनाली धांई ने बताया कि अस्पताल में इससे पूर्व आयोजित मानसिक रोग जांच शिविर का भी बड़ी तादाद में लोग लाभ उठा चुके हैं।
इस अवसर पर अस्पताल निदेशक व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति का बिगड़ा खान पान ह्रदय रोगों की बड़ी वजह बन रहा है। इनसे बचाव को जरूरी है कि लोग अपनी दिनचर्या को नियमित करने के साथ ही संतुलित खान पान ग्रहण करें तथा धूम्रपान एवं शराब आदि नशीले पदार्थों से दूर रहें और लगभग 40 मिनट प्रतिदिन व्यायाम जरूर करें। उन्होंने बताया कि साल भर में लगभग पौने दो करोड़ लोग विश्व भर में ह्रदय रोगों के कारण मर जाते हैं। डा. गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष विश्व ह्रदय दिवस की थीम मेरा दिल मेरा हीरो रखी गयी है। हम सभी को अपना दिल अपना हीरो बनाना है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. शिवम गुप्ता ने कहा कि तनाव का असर दिल पर पड़ता है,अतः काम को घर पर न ले जाकर खुशियों को बांटना चाहिए। संचालनकर्ता राबिया खान ने बताया कि राजहंस कला मंदिर नगर की एक प्राचीन संस्था है। इस तरह की जिम्मेदार संस्था के इस आयोजन के साथ जुड़ने से शिविर का महत्व और बढ़ गया है। वरिष्ठ साहित्यकार डा.योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण ने कहा कि इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का नगर ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी लाभ पहुंचा है। ऐसे आयोजन कर अस्पताल प्रबंधन अपने सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि पैसा तो सभी चिकित्सक कमाते हैं पर यह अस्पताल परमार्थ कमा रहा है। इस अवसर पर डा.कनिका जैन ने कहा कि नियमित दिनचर्या अपनाकर ह्रदय रोगों से बचा जा सकता है। डा.सिमरन कौर ने भी ह्रदय रोगों से सुरक्षा के उपाय बताए। राजहंस कला मंदिर से विपिन सिंघल,मनोज गोयल,राकेश गोयल एड.,पारस गोयल,अजेस कुमार गोयल व प्रदीप कुमार जैन ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संस्था अपना पूर्ण सहयोग शिविर में देगी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ह्रदय रोगों के लिए स्टेंट बनाने वाली एक विश्व स्तरीय कम्पनी शिविर के तहत बहुत कम मूल्य पर उपकरण उपलब्ध कराएगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में दो दिवसीय ह्रदय रोग जांच शिविर कल से,विशेषज्ञ चिकित्सक लेंगे भाग
