रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरविंद कश्यप ने मेयर के टिकट के लिए जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सौंपा आवेदन पेश की दावेदारी है। उन्होंने कहां की मेरा परिवार पहले से ही राजनीति में है और मैं भी सभासद रहा हूं और लंबे समय से व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं।
रुड़की नगर निगम में मेयर की सीट की ओबीसी पद पर आरक्षित होने की संभावनाओ के साथ ओबीसी दावेदार सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में व्यापारी एवं ओबीसी नेता अरविंद कश्यप ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
नहर किनारा स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने आवेदन पत्र सौंपकर रुड़की नगर निगम में मेयर के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की है। अरविंद कश्यप ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से लगातार व्यापार मंडल अध्यक्ष पद हैं और व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं इसके साथ ही वह निर्वाचित सभासद के रूप में भी जनता के सेवा कर चुके हैं। अरविंद कश्यप ने बताया कि अगर पार्टी मौका देगी वह निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे।