[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार रुड़की हब
निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती माधुरी राठी के कार्यालय का उद्घाटन 17_ 11 _2019 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे कोशिक पैथोलॉजी लैब वाली गली में स्थित राणा मार्केट में किया जाएगा l तनुज राठी ने निवेदन किया है कि कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सभी माता बहनों और बुजुर्ग युवा अपना आशीर्वाद और सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l चाव मंडी वार्ड 20 के विकास के लिए निर्दलीय चुनाव चिन्ह ईट की प्रत्याशी माधुरी राठी ने वार्ड 20 के लिए पांच बिंदुओं की घोषणा पत्र भी जारी किया है। जिसमें की वादा नहीं इरादों के साथ हर वक्त वार्ड नंबर 20 की जनता के बीच कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया है। २) जलभराव से 100% मुक्ति दिलाए जाने का वादा भी किया है! ३) नगर निगम कर्मचारियों को बोर्ड में प्रस्ताव पास करके संविदा पर लगवाए जाने का वादा किया है और भरोसा दिलाया है कि ठेकेदारी प्रथा और समिति को नगर निगम से पूर्ण रूप से खत्म किया जाएगा! ४) बड़े बुजुर्गों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था और युवाओं के लिए आधुनिक जिम वार्ड में खोले जाने का भी वादा किया है! ५) चावमंडी के बीच से 33000 की बिजली की लाइन को ढाई से तीन करोड रुपए के बजट को पास कराकर अंडरग्राउंड कराए जाने का वादा भी किया है! माधुरी जी राठी ने कहा है कि जनता का उन्हें वार्ड में पूर्ण सहयोग मिल रहा है और वह जनता का दिल जीत कर उनका खोया हुआ विश्वास जगा कर रहेगी। उनका कहना है कि जनता उन्हें निर्दलीय चुनकर यह सिद्ध कर देगी की जनता का फैसला ही लोकतंत्र में प्रत्याशी चयन में कोई गलती नहीं करता है।
जानिए वार्ड 20 की जनता से चुनाव चिन्ह ईट की प्रत्याशी माधुरी राठी ने अपने घोषणा पत्र में क्या वादा किया है क्या वादा किया है?? जिससे वार्ड की पूरी जनता हो गई है उनके साथ!!
