रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।नगर निगम के वार्ड नंबर 11 से भाजपा पार्षद विवेक चौधरी ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना नए व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए जिसको भी भाजपा वार्ड नंबर 11 से टिकट देगी उसके साथ में तन मन धन से खड़ा रहूंगा वहीं अब इस वार्ड में टिकट के चार नए दावेदार है।
नगर निगम रुड़की में भाजपा से पार्षदों के टिकट की घोषणा होने में कुछ समय बाकी है अधिकतर पुराने पार्षद टिकट की दौड़ में है और टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी के जोर लगाए हुए हैं। लेकिन इन्हीं में एक ऐसे पार्षद विवेक चौधरी ने टिकट की मांग ही नहीं की। उनका कहना है कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए और अब पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसके लिए तैयार हैं। विवेक चौधरी ने पांच साल तक बोर्ड में रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई हमेशा बोर्ड बैठकों में तथ्यों के साथ अपनी बात रखी। उनकी बातों से हमेशा उनका राजनीतिक अनुभव झलका और अन्य पार्षदों ने भी उसका लाभ लिया। इस बार भी टिकट मांगने पर उन्हें मिलने में शायद ही कोई दिक्कत होती और फिर जीत की राह भी मुश्किल नहीं थी। अब वार्ड नंबर ग्यारह में उनके स्थान पर किसे टिकट मिलेगा यह देखने वाली बात होगी फिलहाल चार से पांच दावेदार इस सीट पर टिकट की दावेदारी में हैं। विवेक चौधरी का कहना है कि टिकट जिसे भी हो उसे जिताया जायेगा।