रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भाजपा से टिकट मिलने के बाद निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रहे कुलदीप तोमर ने उत्तरी गणेशपुर से अपना नामांकन भर दिया है बड़ी सांख्य मे स्थानीय लोगो के साथ नामांकन करने पहुंचे कुलदीप तोमर ने बताया की जिस तरह से पार्टी ने उन पर एक बार फिर भरोषा जताया है वह उस भरोसे पर खरा उतरेंगे और जीत हांसिल करके भाजपा की झोली मे यह सीट डालेंगे बता दे की वार्ड नंबर 18 इस बार ओबीसी सीट है और भाजपा ने
कुलदीप तोमर को यहां अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने नामांकन कर दिया है और भाजपा अलाकमान का धन्यवाद किया है और कहा कि जिस तरह पहले उन्होंने अपने क्षेत्र मे काम कराये है इस बार उससे ज्यादा काम करने है और जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं का समाधान करना है और उन्हें विश्वास है की जनता उन्हें जिताकर बोर्ड मे भेजेगी। और वह वार्ड वाशियो के लिए अधिक से अधिक काम कराएँगे।