नितिन कुमार /रुड़की
रुड़की: भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति में आ रही दिक्कतों की वजहों के बारे में जल संस्थान के सहायक अभियंता ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवगत करवाया है। वहीं, जेएम ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी), ऊर्जा निगम समेत अन्य विभागों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जब से गर्मी का मौसम शुरू हुआ है तब से शहर में पेयजल संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। किसी के नल में पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है तो किसी के यहां नल से बूंद-बूंद टपक रहा है। किसी क्षेत्र में एडीबी ने पेयजल की नई लाइन नहीं डाली है तो जहां लाइन डाली गई है वहां पर कई उपभोक्ताओं को कनेक्शन ही नहीं मिला है। जबकि दिनभर में कई घंटे होने वाली बिजली कटौती के कारण जल संस्थान के ओवरहेड टैंक नहीं भर पा रहे हैं। आलम यह है कि पेयजल की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ता जल संस्थान के कार्यालय से लेकर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, जल संस्थान एडीबी और ऊर्जा निगम को इसके लिए जिम्मेदार बता रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल से मुलाकात की। एई ने जेएम को बताया कि पड़ाव में दूषित पानी आने की शिकायत पर विभाग ने पुरानी लाइन को बंद कर दिया है, लेकिन एडीबी ने यहां पर कुछ गलियों में नई पेयजल लाइन ही नहीं डाली है। जबकि जहां पर लाइन डाली गई है वहां पर कुछ गलियों में लोगों को कनेक्शन ही नहीं दिया है। जिस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। वहीं, गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती भी बढ़ गई है। विभाग के पास जनरेटर नहीं हैं। ऐसे में कई घंटे बिजली गुल होने पर ओवरहेड टैंक पर्याप्त मात्रा में नहीं भर पा रहे हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि जेएम ने एडीबी, ऊर्जा निगम आदि विभागों की बैठक कर इन समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
पेयजल संबंधित समस्याओं के निराकरण को जेएम से मिले सहायक अभियंता
