[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″
रुड़की(संदीप तोमर)।समर्पण जन कल्याण संगठन एवं राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की द्वारा आज संयुक्त रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर नगर की जनता को संदेश दिया गया। आज प्रातः 9:00 बजे गौशाला से लेकर नेहरू स्टेडियम की ओर समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की के सदस्य एवं राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के अध्यापक,स्टाफ,एन सी सी एवं नेवी के कैडेट्स एवं छात्रों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्वयं मानव श्रृंखला में उपस्थित रहकर सभी का उत्साह वर्धन किया और सब को यह संदेश दिया कि प्रधानमंत्री के दिए गए संदेश के अनुसार हम सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना चाहिए जिससे हमारे पर्यावरण रक्षा हो सके। समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने सभी से अपील की कि अपने जीवन में प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन का इस्तेमाल हम सब को बंद करना होगा तभी हम पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे। समर्पण संस्था द्वारा नगर निगम रुड़की द्वारा शुरू की गई मुहिम में साथ देने की अपील की गई। जिसके तहत सभी से यह विनती की गई कि वह अपने घर पर ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करें जिससे गीले कूड़े को घर पर ही जैविक खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके और सिर्फ वास्तविक कूड़ा ही घर से बाहर निकले। इसके साथ ही सभी से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। इस अवसर पर सागर गोयल,चौधरी धीर सिंह,एडवोकेट अजय सिंघल,डॉक्टर संजीव अग्रवाल,डॉक्टर संजय गर्ग, नरेश यादव, प्रदीप गोयल, संदीप यादव,अमित अग्रवाल,अरुण कोहली, संजीव सैनी,सचिन पंडित, श्रवण सैनी, अंकुर त्यागी, शैलेश बंसल,रजनीश गोयल, शशिकांत अग्रवाल,आर के वर्मा,प्रधानाचार्य रामशंकर सिंह,राजपाल यादव, के सी यादव, रामकुमार वर्मा,के पी चौहान, सत्येंद्र कुमार, एस बी राठी,दीपा कौशिक,आर पी सिंह,अजय कुमार सैनी, आई अहमद, डी एस नेगी, पदम चौधरी, भारती गुप्ता, सुरेश चंद, हेमंत बत्रा, एस पी यादव,आर एस चौहान, मोहम्मद आजम,आर के सक्सेना,एल एम जोशी आदि सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मानव श्रंखला बनाकर दिया सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश,मदन कौशिक भी शामिल हुए समर्पण के आयोजन में
