विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहज योग ध्यान केंद्र पहुंच कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती नमामि बंसल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
-आज सहजयोग ध्यान केंद्र रुड़की पर, उप जिलाधिकारी श्रीमती नमामि बंसल(I.A.S.) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस(5जून) के अवसर पर, सहजयोग परिवार उत्तराखंड द्वारा 3 जून से 6 जून 2021 तक पूरे प्रदेश में ग्यारह हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी के निमित्त रूड़की सहजयोग ध्यानकेन्द्र पर आज उद्घाटन करते हुए जॉइन्ट मजिस्ट्रेट श्रीमती नमामि बंसल ने सहजयोग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व को अध्यात्मिकता के स्तर पर उन्नत होने की आवश्यकता है और इसमें श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रदत्त सहजयोग पूरी दुनिया में लगभग 150 देशों में लोगों को कुंडलिनी जागरण द्वारा आत्मसाक्षात्कार प्रदान कर मानवता के उत्थान में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर NCC के ब्रिगेडियर श्री रविन्द्र गुरंग जी ने बताया कि गत अनेक वर्षों से सहजयोग से जुड़ने के बाद उन्होंने जो आंतरिक शांति अनुभव की है वह प्रत्येक व्यक्ति को अनुभव करनी चाहिये।
युवाशक्ति के प्रदेश समन्वयक श्री सतीश शर्मा ने जानकारी दी कि प्रकृति में ईश्वर का दर्शन करने हेतु हमने सभी पौधों का नामकरण श्री माताजी के नाम पर करने का निश्चय किया है।
नगर समन्वयक श्री अशित जैन ने सभी का हार्दिक धन्यवाद दिया और इस अभियान की सफलता हेतु श्री माताजी से प्रार्थना की।
कार्यक्रम का संचालन श्री मयंक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर श्री ओमवीर सिंह, श्री एस के त्यागी, श्री नरेन्द्र सैनी, श्री अवधेश सैनी, श्रीमती किरण गुरंग, श्रीमती कुसुम त्यागी, कुमारी राधिका शर्मा, श्री जयवीर, श्री धर्मपाल, श्री प्रीतम रावत, श्री आदित्य सैनी भी उपस्थित रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *